इंदौर की दबंग टीआई बनी हैकर का शिकार, फेसबुक अकाउंट हुआ हैक

2020-05-07 1

इंदौर में जहाँ एक और पुलिस पुलिस विभाग के अधिकारी जनता की सुरक्षा के लिए सड़कों पर नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ शरारती तत्वों द्वारा सराफा थाने पर पदस्थ थाना प्रभारी अमृता सोलंकी का फेसबुक अकाउंट हैक कर उसमें छेड़छाड़ का संगीन मामला सामने आया है। जिसको लेकर थाना प्रभारी द्वारा कुछ स्क्रीनशॉट भी लिए गए हैं तो वहीं वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की गई है। सराफा थाना प्रभारी अमृता सोलंकी द्वारा बताया गया कि करीबन 4000 से अधिक उनके फेसबुक आईडी पर फेसबुक मित्र हैं तो वहीं 11000 से अधिक उनके फॉलोअर हैं जिसको लेकर वह फेसबुक पर पर्याप्त सुरक्षा करनी पड़ती है और पासवर्ड भी किसी के साथ शेयर नहीं करती हैं। उसके बावजूद भी कुछ आईटी हैकरों द्वारा इस तरीके की घटना को अंजाम दिया गया है। इससे पहले भी जब वह अन्य कई जिलों में पदस्थ थी तब भी नवंबर के महीने में उनके फेसबुक को हैक किया गया था और काफी फेरबदल किया गया था जिसके बाद उन्होंने शिकायत कर एक युवक को गिरफ्तार भी किया था लेकिन परिजनों द्वारा माफी मांगने पर उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी लेकिन एक बार फिर उनकी इस प्रकार से फेसबुक हैक होने से वह काफी अचंभित हैं और उनके द्वारा अधिकारियों को भी इसकी शिकायत की गई है। फिलहाल अभी कई दिनों से महामारी कोरोनावायरस में ड्यूटी के चलते वह इस घटना को नजरअंदाज कर दिया था लेकिन इस प्रकार की घटना के चलते काफी हताश हैं। अकाउंट हैक करने वाले और फेसबुक में फेरबदल करने वाले बदमाश की तलाश की जा रही है जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Videos similaires