VID-20200506-WA0044

2020-05-07 1

छिंदवाड़ा. शहर के रानी दुर्गावती वार्ड में मंगलवार रात करीब 12.30 बजे चार मकानों में अचानक आग लग गई। दो मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए, जिनके मकान जले हैं उनके पास अब खाने के लिए एक दान भी नहीं है। सिर छिपाने के लिए छत भी नहीं बची।