Israel Defence Minister Naftali ने बताया कि इजरायल ने कोरोना वैक्सीन बनाया

2020-05-07 12

#Israel #defense minister #IsraelClaimCoronavirusVaccine
Israel’s Defense Minister Naftali Bennett on Monday said Israel’s defense biological research institute had developed an antibody to COVID-19 and that they had moved to patent and mass-produce the Coronavirus vaccine approaching international companies
#Covid19Vaccine #वैक्सीनबनी #vaccine
कोरोना वायरस (Corona Virus) यानी कोविड 19 (Covid 19 Vaccine) से पूरी दुनिया लड़ रही है। इजरायल (Israel) ने कोरोना (Israel Developed Coronavirus Vaccine) की वैक्‍सीन बनाने का दावा क‍िया है। इजरायल के रक्षामंत्री नफताली बेन्‍नेट (Naftali Bennett) ने कहा क‍ि इजरायल ने वैक्‍सीन (Israel Covid-19 Vaccine ) तैयार कर ली है और इसका उत्‍पादन क‍िया जाएगा।
#coronavirus #Mossad #Explainer
सभी देश इस वायरस से निपटने के लिए दवा की खोज में लगे हैं। चीन (China) के वुहान (Wuhan) शहर से शुरू हुई यह महामारी अब दुनिया के 195 देशों में फैल चुकी है। इससे न‍िपटने के ल‍िए अब ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्‍सीन (Oxford University Coronavirus vaccine) का सबसे बड़ा ट्रायल आज से शुरू हो गया है। आइए जानते हैं इजरायल के कोरोना वायरस वैक्‍सीन (Coronavirus vaccine) के बारे में सबकुछ।
#Israel #NaftaliBennett #Coronavirus
इजरायल के रक्षामंत्री नफताली बेन्नेट ने सोमवार को दावा किया है कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना महामारी से निपटने का तरीका खोज लिया है। यह तरीका है एंटीबॉडीज का।
इजरायली रक्षामंत्री नफताली बेन्नेट के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया है कि टीका मोनोक्लोनल तरीके से कोरोना वायरस पर हमला करता है और बीमार लोगों के शरीर के अंदर ही कोरोना वायरस को खत्म कर देता है। हालांकि, रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में यह स्पष्ट किया गया है कि क्या इस टीके के लिए मानव पर परीक्षण किया गया था। इस इंस्टीट्यूट द्वारा कुछ क्लीनिकल परीक्षण की जानकारी जरूर मिली है।
#coronavirusantibody #coronavirusvaccine #pandemiccoronavirus
इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने उस प्रोटीन की पहचान कर ली है, जो मरीज के शरीर में वायरस को मारने में सक्षम है। इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च (IIBR)इस शोध के बारे में जल्द ही पेपर भी प्रकाशित करने वाला है। गौरतलब है कि इजरायल अपने हथियार और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जाना जाता है। यह चुपचाप होकर खोज करता है। नये हथियार बनाता है। कई देशों में छपे लेखों में इसका भी जिक्र है कि इजरायल छुपकर जैविक और रसायनिक हथियारों पर भी काम करता है इतना ही नहीं रसायनिक हथियारों से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए दवा बनाता है।
#Israelbiologicalinstitute #IsrealIIBRCoronavaccine #Covid19Vaccinepatent
इजरायल में डिफेंस इंस्‍टीट्यूट ही इन सभी कामों पर नजर रखता है। इसकी स्थापना 1952 में तत्‍कालीन पीएम के वैज्ञानिक सलाहकार अर्नेस्‍ट डेविड बेर्गमान ने इजरायल के डिफेंस फोर्स के साइंस कोर के रूप में की थी। हालांकि बाद में इस लैब को नागरिक संगठन के रूप में बदल दिया गया।

Videos similaires