राजसमंद. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने को लागू लॉकडाउन के चलते जिले में मार्बल का व्यवसाय ठप होने से प्रत्यक्ष तौर पर व्यवसाइयों को करीब 150 से 175 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। अप्रत्यक्ष घाटे का आकलन करना ही कठिन कार्य है। करीब 1800 खानें प्राय: बंद ही हैं। जिस हिसाब से कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं, उससे खान मालिकों को निकट भविष्य में व्यवसाय के शुरू होने की उम्मीद नहीं है। फिलहाल सबसे बड़ी समस्या है श्रमिकों को लाने व खरीददारों के आने की। लॉकडाउन के चलते इन दोनों का आना लगभग मुश्किल ही है।