इंदौर से पैदल गुजरने वाले श्रमिकों को पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल द्वारा आहार पानी की सुविधा

2020-05-06 99

लॉकडाउन के चलते पूरे देश में श्रमिक पैदल ही अपने राज्यो की ओर निकल पड़ा हैं। पूर्व में भी मेरे परिवार के मुखिया आदरणीय श्री रामेश्वर पटेल जी (पूर्व मंत्री-मप्र शासन) द्वारा प्रदेश सरकार से श्रमिकों के लिए आग्रह किया था कि प्रदेश भर में पैदल जा रहे श्रमिकों को पानी/नास्ता/खाना की व्यवस्था कराई जाए। आज मेरे परिवार के मुखिया आदरणीय बाबूजी के निर्देश पर इंदौर बायपास बिचौली मर्दाना से होकर अपने-अपने राज्यो को पैदल गुजरने वाले छोटे-बच्चों, माताओ, बहनों व समस्त श्रमिकों को पटेल परिवार की तरफ से उनके आहार व पानी देने की सुविधा शुरू की गई हैं।


सत्यनारायण पटेल
पूर्व विधायक-इंदौर

Videos similaires