कोराना वायरस कोविड-19 महामारी के चलते राज्य सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। जानलेवा भयावह बीमारी होने के बाद भी शहर में लोग जमकर लापरवाही बरत रहे हैं। बुधवार सुबह जब बाजार खुला तो हजारों की तादाद में लोग बिना मास्क के दिखे। गले में गमझा और रूमाल तो कुछ लोग डाले हुए थे, लेकिन नांक और मुंह बंद नहीं किए हुए थे। पत्रिका ने कचहरी चौक और मोहन टॉकीज रोड में दो तस्वीरें कैद की।