झांसी। उत्तर प्रदेश के झाँसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 होने के बाद सब्जी-फल मंडी प्रबंधन ने सख्ती शुरू कर दी है। जिसको लेकर मंगलवार को उप निदेशक मंडी सीपी तिवारी के साथ मंडी सचिव पंकज शर्मा सब्जी और फल मंडी पहुंचे,जहाँ उन्होंने विक्रेताओं और क्रेताओं से सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए मंडी प्रबंधन व्यापक स्तर पर कार्य कर रहा है,जिसके चलते मंडी सचिव यहां होने वाली हर गतिविधि पर नज़र बनाये हुए हैं। इतना ही नहीं सब्जी व फल मंडी में आने वाले फुटकर विक्रेताओं के लिए साबुन और पानी का प्रबंध किया गया है जिससे कि मंडी में आने से पूर्व उनके हाथ कीटाणु रहित किये जा सकें। इसके अलावा थोक व्यापारियों को भी अपने स्तर से सोशल डिस्टनसिंग बनाये रखने की हिदायत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जो व्यापारी निर्देशों का पालन नहीं करेगा उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। वहीं हॉटस्पॉट में फंसे लोगों तक सब्जी व फल पहुंचाए जा सकें इसके लिए संपूर्ण क्षेत्र में स्थान चिन्हित कर एडीएम के निर्देश पर मंडी सचिव द्वारा सब्जी विक्रेताओं को हॉटस्पॉट में सब्जी बेचने के लिए पास जारी किए जा रहे हैं।