गांव पहुंचा बीएसएफ जवान का शव, गांव में पसरा मातम का सन्नाटा

2020-05-06 8

श्री गंगानगर बॉर्डर पर तैनात जसराना के बीएसएफ जवान का शव उसके पैतृक गांव टिकट पुरा पहुंच गया है गौरतलब है कि 4 दिन पहले श्री गंगानगर बॉर्डर पर ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ में तैनात एक हवलदार ने जवान को आपसी विवाद के चलते गोली मार दी थी और उसके बाद हवलदार ने भी आत्महत्या कर ली थी बीएसएफ जवान के शव के पहुंचने के बाद गांव में कोहराम मच गया। 

Videos similaires