PMFBY: 72 घंटे में देनी होगी फसल नुकसान की जानकारी

2020-05-06 31

वरना नहीं मिलेगा बीमा का लाभ
केंद्र सरकार ने किसानों को किया आगाह

कोरोना के कहर के बीच बारिश और ओलावृष्टि से किसान पहले ही परेशान हैं। उनकी ये परेशानी उस समय और बढ़ सकती है जबकि वह अपनी फसल के नुकसान का आंकलन 72 घंटे में करके बीमा कंपनी को नही भेज पाते है। प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के तहत पंजीकृत इन किसानों को केंद्र सरकार ने संदेश भेज कर आगाह किया है कि वे फसल नुकसान का आकलन 72 घंटे में कर बीमा कंपनी को सूचित करें। जिससे उनको क्लैम मिल सके।