आगर मालवा: रक्तदान शिविर में युवाओं ने किया 25 यूनिट रक्त दान

2020-05-06 38

आगर मालवा नगर के युवा रक्तदाता श्याम शर्मा ने अपने जीवन का 46 वां रक्तदान व राजेश जायसवाल ने जीवन का पहला रक्तदान किया। कृष्णकांत भरद्वाज ने रक्तदान कर अपने जन्मोत्सव को मनाया। युवाओं ने पुनीत आयोजन के अवसर पर कहा की लॉकडाउन के दौरान रक्तदान हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। बुधवार को स्थानीय जिला चिकित्सालय में परशुराम सेना सपाक्स समाज एवं आनंद क्लब के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पांच चरणों में संपन्न हुए रक्तदान में लॉकडाउन के नियमों का विशेष रूप से पालन किया गया। व सोशल डिस्टेंसिंग के तहत प्रत्येक चरण में 5- 5 युवाओं ने स्क्रीनिंग कराने के बाद मास्क पहनकर ही रक्तदान किया।

Videos similaires