वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा हैै। इसके तहत पुलिस प्रशासन लोगों को सोशल डिस्टेंस रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लोगों को एक-दूसरे से एक मीटर से अधिक की दूरी बनाने की बात कही जा रही हैं। बुधवार को कैराना नगर के कॉपरेटिव बैंक के खुलने से पूर्व करीब 9 बजे महिलाएं अपने जनधन खातों से रुपए निकालने के लिए पहुंची। जहां पर बैंक के बाहर महिलाओं व पुरुषों की लंबी लाइनें लग गई। जिसके बाद महिलाएं बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए बने गोल घेरों में अपने जूते चप्पल रख एक साइड में छांव में बैठ गई। लेकिन छांव में बैठने के बाद भी महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर सकीं। जिस कारण कोरोना जैसी महामारी का संक्रमण होने का भी डर रहता हैं।