इंदौर में आवश्यक कार्यों के लिए जारी किए गए कर्फ्यू पास के लगातार गलत इस्तेमाल की खबरों के बीच आज एक बार फिर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने बांटे गए कर्फ्यू पास को लेकर समीक्षा की है। जिसमें यह बात सामने आई है एक कर्फ्यू पास का कई लोगों द्वारा इस्तेमाल भी किया जा रहा है। जिस पर डीआईजी हरि नारायण चारी ने रोष जाहिर किया है। ऐसा आगे ना हो, और संबंधित आदमी के पास का सही इस्तेमाल हो, इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। साथ ही ये भी तय किया गया है कि यदि कोई भी व्यक्ति गलत तरीके से कर्फ्यू पास का उपयोग करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि तीसरे चरण के लॉक डाउन में ज्यादा से ज्यादा सख्ती कर कोरोना वायरस की चैन को ब्रेक करने की कवायद अधिकारियों द्वारा की जा रही है।