बीएड/एमएड में प्रवेश का एक और मौका

2020-05-06 35

— 30 मई तक कर सकते हैं आवेदन
— रीजनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ एजुकेशन ने बढ़ाई तिथि
— यह है एनसीईआरटी का कॉमन एंट्रेंस एग्जाम
जयपुर। शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। अब वे एनसीईआरटी की ओर से आयोजित की जाने वाली एनसीईआरटी कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीईआरटी सीईई) प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार अब 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
एनसीईआरटी देश के विभिन्न रीजनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ एजुकेशन (आरआईई) के लिए ये प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। इस परीक्षा के जरिए ही बीएड और एमएड कोर्सेज में उम्मीदवारों को प्रवेश मिलता है। एनसीईआरटी कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन को पास कर उम्मीदवार देश के 8 बड़े संस्थानों में 5 टीचर एजुकेशन प्रोग्राम मे दाखिला पा सकते हैं। इसमें इंटीग्रेटेड कोर्सेज भी शामिल हैं।



गौरतलब है कि पहले यह परीक्षा 24 मई को होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन है ऐसे में इस परीक्षा की ति थि को अभी स्थगित कर दिया है नई तिथि अभी तय नहीं की गई है।


ये हैं कोर्स
बीएससी बीएड (BSc B.Ed) - यह कोर्स चार साल का होता है।
बीए बीएड (BA B.Ed) - यह कोर्स चार साल का होता है।
बीएड (B.Ed) - यह कोर्स दो साल का होता है।
एमएससी एजुकेशन (MSc Ed) - इस कोर्स की अवधि 6 साल की होती है।
एमएड (M.Ed) - ये कोर्स दो साल का होता है।

यहां मिलेगा प्रवेश
आरआईई अजमेर
आरआईई भोपाल
आरआईई भुवनेश्वर
आरआईई मैसूर
एनईआरआईई शिलॉन्ग
एनआईई नई दिल्ली
सीआईईटी नई दिल्ली
पीएसएससीआईवीई भोपाल

Videos similaires