बीकापुर मुख्यालय पर लाक डाउन पालन करवाने के लिए एसडीएम और सीओ उतरे सड़कों पर बीकापुर के एसडीएम और सीओ ने कस्बा सहित अन्य बाजारों में किया भृमण,एसडीएम और सीओ ने लोगों से किया अपील कि घर पर रहे, बाहर सामाजिक दूरी हमेशा बनाए रखें | SDM और CO ने दुकानदारों को भी कड़ी चेतावनी दि है कि अपनी दुकानों पर भीड़ न लगाएं सोशल दूरी बनाए रखे, आदेशों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।