सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी और लड़कियों की छेड़छाड़ कर तस्वीर डालने के मामले में पुलिस ने 10 लोगों की पहचान की है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि सोशल मीडिया की निगरानी करने के दौरान ‘ब्वॉयज लॉकर रूम’ ग्रुप का पता चला। इसमें कुछ लोगों ने अश्लील संदेशों और लड़कियों की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करके डाला था। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल प्राथमिकी दर्ज कर साइबर सेल को जांच की जिम्मेदारी दी है।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में इंस्टाग्राम से विस्तृत जानकरी मांगी है ताकि इसमें शामिल सभी लोगों की पहचान की जा सके। पुलिस ने अब तक 10 लोगों की पहचान की है। इनमें से नाबालिगों को छोड़कर सभी से पूछताछ की जा रही है। इस अपराध में इस्तेमाल सामग्री समूह के चिह्नित लोगों से जब्त की गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि 'ब्वॉयज लॉकर रुम' नाम से ग्रुप बनाकर महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और सामूहिक दुष्कर्म की बात करने के मामले आयोग की ओर से दिल्ली पुलिस और इंस्टाग्राम को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार किया है और कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।