लॉकडाउन के बीच शिवराज सरकार के मज़दूरों के लिए मुफ़्त में बस और ट्रेन सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा के बाद एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है। MP कांग्रेस के ट्विटर हैंडल द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में यात्रियों ने बतायी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दावों की हकीकत। 40 दिन से लॉकडाउन में फंसे लोग जब झाबुआ से सागर के लिए निकले तो इनसे 2000 से 2500 रूपए तक किराया लिया गया और भोजन-पानी तक नहीं दिया गया। कुछ यात्रियों ने कहा की बस कंडक्टर ने 2200 रूपए लिए, कुछ ने कहा अभी तक उन्होने पैसे नहीं दिए। कुछ लोग धार से तो कुछ इंदौर से निकले थे। अब सवाल उठता है की क्या शिवराज सरकार ऐसे बस के चालकों पर कार्यवाही करेगी और क्या जनता को उनके पैसे वापस मिलेंगे?