शाहजहांपुर जनपद के जिला अस्पताल में मौजूद एमसीएच महिला विंग की 5 मंजिल बिल्डिंग को मेडिकल कालेज के प्राचार्य के द्वारा कोविड 19 कोरोना वार्ड प्रस्तावित किये जाने के विरोध में आज जिला महिला अस्पताल के स्टाफ के साथ कैम्पस में रहने वाले पुरुष अस्पताल कर्मियों ने शोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए महिला विंग की छत पर एक मीटिंग का आयोजन किया। एक एक मीटर की दूरी पर खड़े होकर सभी ने कोविड वार्ड का विरोध दर्ज कराया । जिला चिकित्सालय अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चे के जिला महासचिव अजय नागर ने कहा कि मेडिकल कालेज के प्राचार्य अभय सिन्हा द्वारा अस्पताल प्रांगण में मौजूद एमसीएच महिला विंग को कोविड वार्ड बनाए जाने के जो आदेश पारित किए गए है हम सभी लोग उसका विरोध कर रहे है क्योंकि इस महिला विंग से चंद कदमो की दूरी पर ही सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के बच्चे व परिवार रहते है क्योंकि नियमानुसार जिस इलाके में एक मरीज कोरोना पाजिटिव निकल आता है उसको एक किलोमीटर के दायरे में हॉटस्पॉट बनाकर सील कर दिया जाता है । तो फिर इस नियम की हमारे अस्पताल में अनदेखी क्यो की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब नव निर्मित मेडिकल कालेज जिगनेरा कांट में इससे कही ज्यादा बड़ी बिल्डिंग पड़ी और उपरोक्त कालेज आबादी से लगभग 5 किलोमीटर के दायरे से दूर है तो वहां क्यो नही किया जारहा है कोविड वार्ड का निर्माण। जिला अस्पताल के अन्य स्टाफ ने कहा कि हम लोग इस वैश्विक महामारी में देश के साथ है 24 घण्टे डियूटी करने को तैयार है लेकिन इस बिल्डिंग में कोविड वार्ड बनाना हमारे लिए सही नहीं है।