Ground Report: Sharab की कीमत बढ़ने पर भी पीछे नहीं हटे लोग, दूसरे दिन भी दुकानों पर लगी लंबी लाइनें

2020-05-05 337

Lockdown 3 Alcohol prices rise by more than 70 percent
शराब की कीमतों ( Alcohol prices ) में 70 फीसदी से ज्यादा इजाफा कर दिया गया है। लेकिन इसके बावजदू लॉकडाउन थर्ड ( Lockdown 3 ) के दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में लोग कतार में खड़े नजर आएं। ऐसा ही हाल कल भी देखने को मिला था। शराब बिक्री के पहले दिन लोगों ने जमकर नियमों की धज्जियां उठाईं। नियम तोड़ने की तमाम घटनाओं के बावजदू प्रशासन की तैयारी न के बराबर रहीं।

Videos similaires