जनपद शामली में सड़क हादसा में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। चिकित्सकों ने दो महिलाओं की नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस नें कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पूरा मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला खेल का है।