इटावा जनपद की ताखा ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला ताल गांव में एक युवक ने घर का अनाज बेचकर दारु पी और जमकर गांव में हंगामा किया। जिससे स्थानीय लोग काफी परेशान हुए। युवक ने शराब के नशे में अपनी पत्नी को भी बेरहमी से पीटा। वहां खड़ी एक महिला ने युवक का यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। और सरकार से शराब के ठेके बंद करने की गुहार लगाई। इस वीडियो में युवक के चेहरे पर साफ दिख रहा है कि वो प्रदेश में करीब 40 दिन बाद शुरू हुए शराब के ठेके से बेहद खुश हैं। मौजूदा स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शराब की दुकानों को बंद करना चाहिए। जिससे महिलाएं सुरक्षित रह सकें।