Environmental pollution, environmental causes, spending too much time in front of the screen, sleep deprivation, irritability, lack of water in the body, taking too many medicines or watching mobile for hours can cause eye irritation, fatigue and infection. Not only does it cause trouble in doing other tasks, but also affects the beauty. If you want, you can adopt home remedies to overcome these problems. These measures are completely natural, so it is completely safe to try them.
पर्यावरण प्रदूषण, वातावरणीय कारण, बहुत अधिक वक्त स्क्रीन के सामने बिताना, नींद कम आना, चिड़चिड़ापन, शरीर में पानी की कमी, बहुत अधिक दवाइयां लेना या फिर घंटों मोबाइल में देखते रहने से आंखों में जलन, थकान और संक्रमण की शिकायत हो जाती है.इससे न केवल दूसरे कामों को करने में परेशानी होती है बल्कि खूबसूरती पर भी असर पड़ता है. आप चाहें तो इन समस्याओं को दूर करने के लिए घरेलू उपाय अपना सकते हैं. ये उपाय पूरी तरह नेचुरल हैं, ऐसे में इन्हें आजमाना पूरी तरह सुरक्षित है
#RemediesForEyePain #EyePain