पत्थर का कलेजा चाहिए शहादत के अगले ही दिन ऐसी मुस्कान के लिए

2020-05-05 260

पत्नी को किया था #Last Call, कहा था पंद्रह सौ जवान मेरी जिम्मेदारी, तुम घर संभालना...

हंदवाडा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा को अंतिम विदाई देने आज सेना के अफसरों के साथ ही सीएम, सांसद, मंत्री, नेता और अन्य लोग जुटे रहे। उनकी पार्थिव देह को सेना के 61वें कैवलेरी पोलो ग्रांउड लाया गया था। वहां पर उनके परिजनों और सेना के अफसरों के साथ ही अन्य लोग भी मौजूद रहे। सीएम अशोक गहलोत ने पुष्प चक्र अर्पित किए और उनकी पत्नी एवं परिवार के अन्य लोगों से मुलाकात की। इस बीच श्रृद्धांजलि देने आने वाले हर शख्स से कर्नल आशुतोष की पत्नी पल्लवी मुस्कुराकर मिलीं और सम्मान दिया। मानों उनके मन में कोई ज्वालामुखी हों जो वे दबाकर बैंठी हों...। वे खुद को भी संभाल रहीं थी और बेटी समेत परिवार के अन्य लोगों पर भी लगातार ध्यान दे रहीं थी। सीएम ने भी वीरांगना से और उनके परिवार से मुलाकात की और हाथ जोड़कर शहादत का अभिवादन किया। उसके बाद सीएम वहां से रवाना हो गए। इस बीच ग्राउंड पर देश भक्ति गीत बजते रहे। कर्नल आशुतोष को सलामी देने के बाद उनके देह को अंतिम संस्कार करने के लिए अजमेर रोड स्थित मोक्षधाम पर ले जाया गया।

पूरे मुल्क को गर्व है कर्नल साहब की शहादत पर
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि देश आतंकवाद से लड़ाई लड़ रहा है। पूरे मुल्क को कर्नल साहब की शहादत पर गर्व है। यह हम सभी के लिए फक्र की बात है। सीएम ने कहा कि इस समय एक जुट रहने की जरुरत है जिससे मिलकर आतंकवाद को हराया जा सके।

#ColonelAshutoshSharma #MartyrAshutoshSharma #HandwaraBlast #JammuKashmirHandwara

Free Traffic Exchange

Videos similaires