बसरेहर विकास खंड क्षेत्र के ग्राम कटैयापुरा में स्थापित श्री संकटमोचन बालाजी मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक भाजपा नेता मनीष यादव उर्फ पतरे ने पास के गांव की एक गरीब कन्या का विवाह अपने ट्रस्ट से संपन्न कराया। कोरोना वायरस में लॉक डाउन लगने से पहले ही फिरोजाबाद के एक युवक से तय हुआ था। लेकिन पैसों की तंगी और लॉक डाउन लगे होने के कारण विवाह टूटने के कगार पर आ पहुंचा। जब इसकी जानकारी भाजपा नेता मनीष यादव को हुई तो उन्होंने गरीब कन्या का कन्यादान करने का संकल्प लिया और अपने निजी खर्चे पर मन्दिर प्रागण में विवाह संपन्न कराया।