असम NRC ड्राफ्ट पर TMC का हंगामा, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

2020-05-04 2

सोमवार को जारी हुए राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) मसौदे पर सियासत गर्माती हुई नज़र आ रही है। TMC ने आज ड्राफ्ट पर हंगामा किया और संसद भवन परिसर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। भारत के रजिस्ट्रार जनरल ने असम के 2,89,83,677 लोगों के नाम वाला पहला मसौदा ऑनलाइन प्रकाशित किया। करीब 40 लाख लोग मसौदा सूची से बाहर हैं। एनआरसी प्रक्रिया की पहली सूची बीते साल 31 दिसंबर को जारी की गई थी, जिसमें कुल आवेदकों 3.29 करोड़ लोगों में से करीब 1.9 करोड़ लोग शामिल थे।