राजस्थानः झुंझुनू में डैम टूटा, जलमग्न हुआ इलाका

2020-05-04 4

राजस्थान के झुंझुनू जिले के मलसीसर गांव के पास बना राजस्थान की सबसे बहुप्रतीक्षित योजना कुंभाराम आर्य लिफ्ट परियोजना का डैम शनिवार दोपहर टूट गया। इससे न केवल करोड़ों लीटर पानी बर्बाद हो गया बल्कि पूरा प्रोजेक्ट भी पानी में डूब गया।
डैम टूटने से किसी व्यक्ति के पानी में डूबने का अभी पता नहीं चल पाया है। डैम से एक किलोमीटर दूर ही मलसीसर कस्बा है।

Videos similaires