मुंबई के मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड (एमडीएल) द्वारा निर्मित स्कॉर्पीन-श्रेणी की तीसरी पनडुब्बी 'करंज' बुधवार को नौसेना में शामिल की गई। नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा की मौजूदगी में इसे शामिल किया गया। बता दें कि यह पनडुब्बी रडार को चकमा देने की टेक्नोलॉजी से युक्त है।