बजट टारगेट: कल बजट होगा पेश, निजी निवेश में सुधार के संकेत

2020-05-04 0

दी सरकार अपना आखिरी पूर्ण बजट गुरुवार को लोकसभा में पेश करेगी। जिसमें अगले साल की पहली छमाही में होने वाले लोकसभा चुनाव की छाप साफ दिखने की उम्मीद है। इस बजट से देश को काफी उम्मीदें है। 2018 में विकास दर 68 फीसद की उम्मीद है। देश के युवा की निगाहें इस बजट पर है। कितना महत्वपूर्ण है ये बजट और क्या कहती है युवा पीड़ी देखें न्यूज नेशन का यह खास कार्यक्रम एक्सपर्ट्स के साथ।

Videos similaires