कैराना: कोरोना संक्रमण से बचाव को प्रशासन द्वारा मास्क पहनने की अपील के बावजूद कुछ युवक बिना मास्क के घूम रहें थे। जिसके बाद पुलिस ने युवकों के फोटो खींच लिए तथा उनके नाम पते नोट करने के बाद उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं। कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन ने मास्क पहनने की अपील कर रखी हैं। इसी के तहत सोमवार की सुबह तीतरवाडा चुंगी पर बिना मास्क लगाकर घूम रहें तीन युवकों के पुलिस ने फोटो खींचे तथा उनके नाम पते नोट किए। जिसके बाद कोतवाली पर एसआई अजय कसाना की ओर से तीन आरोपी आबिद, शाहरुख निवासी मोहल्ला रेतेवाला व इरफान निवासी मोहल्ला सिदरयान के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई।