20 दिन से उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन गायब था. सभी को इस बात का अंदेशा था कि या तो किम जोंग गायब हो गया है या फिर अपना इलाज करा रहा है. कुछ लोगों ने यह भी कहा किम जोंग उन मर गया है. लेकिन अब किम जोंग उन दुनिया के सामने आ गया है. तो सवाल ये है कि आखिर कहां था किम जोंग उन.