विधायक धाकड़ के प्रयासों से मिली थर्मल स्केनिग मशीन

2020-05-04 21

मंदसौर जिले मेंं कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजो की संख्या 37 पहुंच गई है। सभी संक्रमितों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जा चुका है। कोई गंभीर समस्या हमारे क्षेत्र में ना आए इसे लेकर क्षेत्र के जागरूक विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने गरोठ भानपुरा के शासकीय अस्पतालों का निरीक्षण कर अधिकारियों से चर्चा की। श्री धाकड़ ने अधिकारियों को निर्देशित किया की जल्द डोर टू डोर स्केनिग शुरू की जाए। अस्पताल में अन्य बीमार मरीजो को किसी तरह की समस्या ना हो इस का ध्यान रखा जाए। ओपीडी सुचारू रूप से चलती रहे, 24 घंटे डॉक्टर अस्पताल में मौजूद रहे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करे।विधायक श्री धाकड़ ने बताया कोरोना से लड़ने के लिए हमारे विधानसभा क्षेत्र में पर्याप्त तैयारी है। किसी भी नागरिक को कोई समस्या नही आने दी जाएगी, अब गरोठ ओर भानपुरा के अस्पतालों में अब थर्मल स्केनिग शुरू कर दी गई है। जल्द ही डोर टू डोर स्केनिग भी शुरू हो जाएगी। श्री धाकड़ ने आमजन से आग्रह किया प्रशासन आप के लिए कोरोना से लड़ रहा है कृपया आप घरों में सुरक्षित रहे।

Videos similaires