शराब की दुकानों पर उड़ी सामाजिक दूरियों की धज्जियां

2020-05-04 13

गोंडा शासन द्वारा लॉक डाउन के तीसरे फेज में येलो व ग्रीन जोन में दी जाने वाली छूट के पहले ही दिन कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ गई । शराब की दुकानों पर खरीददारों की भारी भीड़ जुटी यहां पर सामाजिक दूरीके सारे नियम तार-तार हो गए । यहां तक कि लोग बिना मास्क लगाए भीड़ में शराब खरीदते दिखे । सोमवार को छूट मिलते ही मुख्यालय की सड़कों पर भारी भीड़ पहुंचने लगी । 40 दिनों तक घरों में कैद नगरवासी सड़कों पर आ गए । ऐसे में पुलिस को धारा 144 व सामाजिक दूरी का अनुपालन कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । शराब की दुकानों पर हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने। कहीं कल से दुकान बंद न हो जाए इस डर से लोग बोरियों में शराब खरीदकर भरते नजर आए । वहीं ऑटो रिक्शा पर सवारियों को खचाखच भर कर चालक फर्राटा फर्स्ट रहे थे । वही सोशल मीडिया पर शराब की दुकानों को खोलने को लेकर खूब घमासान मचा रहा । लोग तरह-तरह के कमेंट लिख रहे थे कोई लिख रहा था की मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे चर्च बंद रहेंगे लेकिन मदिरा की दुकानें खोली जाएंगी । शराब की दुकानों पर खरीदारी के लिए जुटी भारी भीड़ व खरीदने को लेकर हो रही धक्का-मुक्की के वीडियो को भी सोशल मीडिया पर यह लिखकर वायरल किया जा रहा था इसे जरूर देखें इन खरीददारों के अंदर कोरोना का जरा भी भय नहीं दिख रहा था ।

Videos similaires