इंदौर कलेक्टर ने फिर दोहराया, शराब के ठेके और क्लीनिक नहीं खुलेंगे

2020-05-04 208

आज मध्यप्रदेश के ग्रीन और ऑरेंज जोन में छूट दे दी गई है। रेड जोन में भी कुछ कुछ जगह छूट दी गई है, लेकिन इंदौर-भोपाल और उज्जैन में किसी भी प्रकार की छूट नहीं मिली है। वहीं इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने भी साफ कर दिया है कि न तो शराब दुकानें खुलेगी, न ही क्लीनिक खुलेगी। पहले की तरह ही सख्त लॉकडाउन जारी रहेगा। हर जिले में एक जैसा माहौल नहीं है। अभी जो भी दुकानें खुलेगी वो हमारे स्पेशल अनुमति से ही खुलेगी। वहीं अर्पण अस्पताल में डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। छोटी क्लीनिकों में संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा रहता है इसलिए क्लीनिक खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। 

Videos similaires