शासन के निर्देश पर पालिका ने उठाया कम्युनिटी किचन का ज़िम्मा

2020-05-04 4

देश में कोरोना संक्रमण महामारी के चलते लॉक डाउन है।कोरोना संक्रमण महामारी के कारण लाॅक डाउन लगते ही जन सहयोग व व्यापारियों के सहयोग से पालिका में गरीब बेसहारा लोगों के लिए कम्युनिटी किचन चला हुआ था। वही लाॅक डाउन 3 की शुरुआत होते ही पालिका प्रशासन ने कम्युनिटी किचन की खुद जिम्मेदारी उठाई है तथा गरीब बेसहारा लोगों के लिए खाने का इंतजाम कराया जा रहा है। जहां प्रशासन द्वारा जारी मेन्यू के हिसाब से गरीब बेसहारा लोगों के लिए खाना तैयार कराया जा रहा हैं। कम्युनिटी किचन के प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कम्युनिटी किचन में करीब 720 लोगों के लिए खाना तैयार करा जा रहा हैं। शासन प्रशासन की ओर से जारी मीनू के हिसाब से ही खाना तैयार करा जा रहा। खाने की एक डाइट करीब 40 रुपए की रखी गई हैं। लेकिन गरीब बेसहारा लोगों को निशुल्क खाने के पैकेट वितरित किए जा रहें। भारत में कोरोना संक्रमण महामारी से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 25 मार्च से लाॅक डाउन कर दिया था। वहीं लाॅक डाउन लगने के बाद गरीब बेसहारा लोगों के लिए कैराना नगर पालिका परिसर में सामाजिक लोगों एवं व्यापारियों के सहयोग से कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई थी। जहां पर लगातार 40 दिन तक गरीब बेसहारा लोगों के लिए खाने के पैकेट तैयार कर उन्हें वितरित किए जा रहे थे। सोमवार से लाॅक डाउन 3 की शुरुआत हो गई हैं। गृह मंत्रालय ने लाॅक डाउन 3 की अवधि बढ़ाकर 4 मई से 17 मई तक कर दी हैं। जिसके बाद शासन प्रशासन के निर्देश पर लाॅक डाउन 3 में पालिका प्रशासन ने खुद जिम्मेदारी उठाई है।

Videos similaires