जयपुर। राजस्थान में लॉकडाउन 3.0 लागू हो गया। यह 17 मई तक चलेगा। राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई स्थानों पर सुबह जैसे ही शराब की दुकानें खुली तो भीड़ जुटने लग गई। कई जगह ऐसे हालात के थे सुबह 7 बजे से शराब के ठेके बाहर लंबी लाइन लगना शुरु हो गई। वहीं सरकार की ओर से भले नियम-कायदे सख्त बनाए गए हो, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की यहां खूब धज्जियां भी उड़ रही हैं। जयपुर शहर के कुछ स्थानों पर हालात को देखते हुए कई जगह पुलिस को दुकानें बंद करवानी पड़ी तो कहीं पर पुलिस ने खुद खड़े होकर शराब की बिक्री करवाई। वहीं, कुछ ठेकों के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें लग गईं। जयपुर के कई जगहों पर सुबह 10 बजे से पहले ही शराब की दुकानें के बाहर लंबी कतारें लगनी शुरु हो गई।