लॉक डाउन के बाद आवासन मंडल शिफ्टों में कराएगा काम

2020-05-04 125

लॉक डाउन में ढील मिलते ही राजस्थान आवासन मंडल ने अपनी विभिन्न योजनाओं का काम शुरू करने की तैयारी कर ली है। मंडल ने प्रतापनगर चौपाटी का काम शुरू कर दिया है, अब लेबर मिलते ही मानसरोवर चौपाटी का भी काम शुरू किया जाएगा। वहीं मानसरोवर में बनने वाले सिटी पार्क सहित मंडल की आवासीय योजनाओं के एक सप्ताह में टेंडर कर लिए जाएंगे और एक पखवाड़े में काम भी शुरू कर दिया जाएगा। लॉक डाउन के चलते आवासन मंडल के राजधानी में करीब छह बड़े प्रोजक्ट अटके है। अब मंडल इन प्रोजेक्ट का काम शुरू कर रहा है। मंडल के अधिकारियों की माने तो लॉकडाउन खत्म होने के बाद राजस्थान आवासन मंडल अपनी योजनाओं को गति देने के लिए दो शिफ्टों में काम करवाएगा, जिससे प्रोजेक्ट में देरी नहीं होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires