कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच लॉकडाउन में मिली कुछ रियायत

2020-05-04 221

कोरोना वायरस से लड़ते हुए भारत को तीन महीने का वक्त बीत चुका है। इन तीन महीनों में केस 34 हजार के करीब पहुंचे। लेकिन मई की शुरुआत होते ही केसों में तेजी से उछाल आया है। बीते तीन ही दिनों में ऐसा उछाल आया कि कुल केस सीधा 42 हजार के भी पार हो गए। देश में अबतक कोरोना के 42533 केस सामने आए हैं। इसमें से 11707 ठीक हुए। वहीं 1372 की मौत हुई है। फिलहाल 29453 केस ऐक्टिव हैं।

Videos similaires