भूख प्यास से परेशान बंदर पहुंचे थाने में, पुलिसकर्मियों ने मिटाई भूख प्यास

2020-05-04 255

इंदौर शहर में लगातार लॉकडॉउन के चलते मूक प्राणियों के खाने की भी समस्या बढ़ने लगी है, ऐसे में अब मुक प्राणी भी शहर की ओर बढ़ रहे हैं। इंदौर शहर के भवरकुआ थाने पर आज ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जहां पर बड़ी संख्या में बंदर थाने पर पहुंचे। बंदरों के थाने पर पहुंचने के बाद ऐसा लगा मानो बंदर भी अपनी शिकायत लेकर पुलिस की शरण में आए हो, बंदरों के थाने पहुंचने के बाद थाने पर मौजूद पुलिस के जवानों ने इन बंदरों को खाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई। भूख से बेहाल बंदरों ने भी पूरी सहजता से पुलिसकर्मियों के हाथ से पानी भी पिया और फल भी खाया। 

Videos similaires