italian-woman-tourist-making-chach-rabdi-in-mandawa-jhunjhunu-rajasthan
मंडावा (झुंझुनूं). ये कोरोना संकट है। लॉकडाउन का वक्त है। क्या से क्या नहीं करवा सकता। अब इटली की इस गौरी मेम को ही देख लो राजस्थान के गांव में छाछ-राबड़ी तक बना ले रही है। देसी चूल्हे पर रोक पकाना तक सीख गई हैं। हुआ यूं कि राजस्थान के झुंझुनूं जिले में मंडावा कस्बा दिल की झरोखे सी हवेलियों के लिए फेमस है। ओपन आर्ट गैलेरी सी इन हवेलियों को निहारने के लिए हर साल यहां लाखों विदेशी पर्यटक आते हैं।