रामपुर में सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की टांग टूट गई। चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भर्ती कराया। थाना शहजाद नगर क्षेत्र में तैनात हेड कांस्टेबल विशेश्वर दयाल गॉड शहर में कोसी मार्ग पर रहते हैं। अपनी बाइक से ड्यूटी जा रहे थे तभी मोहल्ला बरेली गेट रोड खटकान में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी टांग फैक्चर हो गई। घटनास्थल के निकट तैनात पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भर्ती कराया।