सब्जियों के जरिए भी घर तक पहुंच सकता है वायरस, वीडियो में समझिए इन्हें साफ करने का सही तरीका

2020-05-04 253

इंदौर नगर निगम ने घर पर सब्जियां पहुंचाने की पहल शुरु की है। इसके तहत लोगों के घरों तक सब्जियों की बास्केट पहुंचाई जा रही है। लेकिन सब्जियों का उपयोग करने से पहले इनको साफ करना बेहद जरुरी है, क्योकि सब्जियों के जरिए भी वायरस आपके घर तक प्रवेश कर सकता है। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर सब्जियों को अच्छी तरह साफ कैसे किया जाए, क्योकि प्लास्टिक और पैक्ड सामानों को डिटरजेंट्स से साफ किया जा सकता है। आपकी इस मुश्किल को हल करने के लिए जनसंपर्क इंदौर ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि सब्जियों को इस्तेमाल करने से पहले क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए। 


सब्जियों को थैले में निकालने से पहले अपने हाथों को साफ करें, एक बाल्टी में गुनगुना पानी और नमक मिला लें। इसके बाद सब्जियों को इस घोल में करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सब्जियों को साफ पानी से धोलें। याद रखिए थैले को भी धोना या धूप में सुखाना जरुरी है क्योकि यह भी वायरस का घर बन सकता है। एक चीज का ख्याल हमेशा रखना है कि हमें कुछ भी काम करने से पहले और बाद में हाथ जरुर धोना है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires