झांसी: कोरोना का कहर: बड़े 5 नए मरीज, संख्या हुई 14

2020-05-04 17

झांसी में कोविड-19 में मरीज़ों की संख्या में लगातार बढ़ रही हैं। ओरछा गेट के छनिया पूरा मुहहले से आज 5 और नए मरीज़ मिलने से हड़कम्प मच गया है। शासन प्रशासन पूरी तरह से सख्त लोग घरों से बाहर नही निकल रहे हैं। अब जिले में कुछ संक्रमितों की संख्या 14 हो गई हैं।