वाराणसी: विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने लगाए हत्या का आरोप

2020-05-04 46

चौरी थाना अंतर्गत रेबेली ग्राम सभा के अरुण तिवारी की शादी गोपीगंज थाना क्षेत्र के प्रयाग दास पुर गांव निवासी पूजा मिश्रा (२२) के साथ 26 फरवरी 2020 में हुई थी। कल रात पूजा के ससुराल वालों ने पूजा के मायके में सूचना दी कि पूजा की तबीयत अचानक खराब है और हॉस्पिटल ले जा रहे हैं। रात में ही मायके वाले आए, तो उन्होंने देखा पूजा घर में मृत पड़ी थी। तत्काल मायके वालों ने इसकी सूचना चौरी थाने में दी। सूचना पाते ही औराई क्षेत्राधिकारी लेखराज भी मौके पर पहुंचे, और उन्होंने शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसी बीच पूजा के परिवार वाले भी पूजा के ससुराल पहुंचे पूजा के भाई का कहना है कि हमारी बहन बहुत सीधी-सादी थी, इसकी हत्या की गई है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी लेखराज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल चौरी पुलिस ने को मायके वालों ने सास ससुर जेठ व जेठानी के खिलाफ चौरी थाने में तहरीर दी है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे कि कार्रवाई की जाएगी। अभी इस मामले में किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई और मौके से सभी फरार बताए जा रहे हैं।

Videos similaires