irrfan-khan-and-rishi-kapoor-has-uncanny-birth-date-connection
नई दिल्ली। बॉलीवुड ने दो दिन के भीतर दो बड़े दिग्गज फिल्म कलाकारो को खो दिया। पहले इरफान खान जोकि सिर्फ 53 वर्ष के थे, उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा, उसके बाद ऋषि कपूर जो 67 वर्ष के थे उनका गुरुवार को निधन हो गया। दोनों के निधन के बाद पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर है। दोनों ही महान कलाकारों के देश और दुनियाभर में चाहने वाले हैं, जोकि अपने पसंदीदा कलाकार के जाने से बेहद दुखी हैं। लोग सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर हे हैं और दोनों ही महान एक्टर्स की बेहतरीन अदाकारी की तारीफ कर रहे हैं।