coronavirus-green-zone-barabanki-woman-tested-positive-for-covid-19
बाराबंकी। बाराबंकी जिला ग्रीन जोन होने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मामला सामने आने पर पुलिस-प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। संक्रमित 28 वर्षीय महिला लखनऊ से बाराबंकी के सिद्धौर कस्बा अपने पति और बच्ची के साथ ससुराल आई थी। जिसे पति और बच्ची के साथ सिद्धौर कस्बे में बनाए गए क्वॉरंटाइन सेंटर में रखा गया था। रविवार देर रात महिला का सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है, जिसके बाद प्रशासन ने कस्बे के एक किलोमीटर के क्षेत्र को सील कर दिया है और क्वॉरंटाइन सेंटर सहित पूरे कस्बे को रात में ही सैनिटाइज किया गया है।