500-notes-found-in-road-in-kaithal-haryana
कैथल। कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच हरियाणा के कैथल में एक कालोनी में 500-500 रुपए के नोट मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कुछ बच्चे कालोनी में खेल रहे थे, इसी दौरान उन्होंने नोट देखकर घरवालों को सूचना दी। इसके बाद लोगों ने देखा तो कई नोट वहां पर मिले। लोगों ने कोरोना के खौफ के चलते इन नोटों को नहीं उठाया और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नोटों को सैनेटाइज कर एक बॉक्स में रखा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।