जनता की राय -लॉक डाउन में शराब पूरी तरह से बन्द होनी चाहिए

2020-05-03 9

लॉक डाउन में शराब पूरी तरह से बन्द होनी चाहिए नहीं तो गरीब कोरोना से कम शराब पीने से ज्यादा मर जायेंगे। सुनील अर्कवंशी प्रदेश अध्यक्ष सुभासपा गरीबों का शोषण करने के लिए शराब की दुकान खोली जा रही है गरीबों का यदि भला चाहते हैं मा.प्रधानमंत्री व मा. मुख्यमंत्री जी मा,गृहमंत्री जी तो उत्तर प्रदेश में शराब पूर्ण रूप से बंद करें,शराब की बिक्री के लिए सरकार ने जो फैसला लिया है,वह गरीबो को अंधकार में धकेलने की तैयारी है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी माँग करती है,सरकार शराब बेचने का फैसला वापस ले,यह गरीबों को बर्बाद करने के लिए फैसला है,पीएम केयर फंड में विधायक,निधि,सांसद निधि,व तनख्वाह में कटौती के,साथ खरबों रुपया तमाम दबाव व भावनात्मक अपील के बाद जमा हुआ है उसका क्या होगा? सरकार शराब की बिक्री कर घरेलू हिंसा बढ़ाने को दावत क्यो दे रही है,क्या सरकार अब गरीबों के पैसे से कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ेगी,जबकि गरीब खाद्य सामग्री बगैर मर रहा है,उसके लिए सरकार कोई योजना नही बना रही,सिर्फ कागज़ पर ही सब कुछ बट रहा है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires