झिंझाना पुलिस ने किया हत्यारोपी को गिरफ्तार भेजा जेल

2020-05-03 4

शामली झिंझाना के मौहल्ला शाहमुबारिक में दो पक्षों हुए झगड़े में गम्भीर रूप से घायल यूनुस की मृत्यु उपचार के दौरान हो गई थी । घटना के संबंध में परिजनों द्वारा 6 लोगों के खिलाफ नामजद अभियोग सुसंगत धाराओं में थाना झिंझाना पर पंजीकृत कराया था । इस अभियोग में नामजद दो अभियुक्तों इलियास व अकील को घटना के 24 घण्टे के भीतर झिंझाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था । आज दिनांक 03.05.2020 को उक्त यूसुफ की हत्या में नामजद वांछित अभियुक्त नूर मौहम्मद पुत्र यूनुस निवासी मौहल्ला शैखा मैदान कस्बा व थाना झिंझाना जनपद शामली को झिंझाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में प्रयुक्त डण्डे सहित गिरफ्तार किया गया है । जिसके संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम पता:- 1. नूर मौहम्मद पुत्र यूनुस निवासी मौहल्ला शैखा मैदान कस्बा व थाना झिंझाना जनपद शामली । बरामदगी:- 1. घटना में प्रयुक्त डण्डा । *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- 1. प्रभारी निरीक्षक श्री पी के सिंह थाना झिंझाना शामली 2. आरक्षी जगदीश पूनिया थाना झिंझाना शामली 3. आरक्षी सुशील थाना झिंझाना शामली। 

Videos similaires