कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। हर इंसान आर्थिक तंगी का सामना करने को मजबूर है, वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन जैसी गंभीर परिस्थितियों में सरकार किसानों से कर्ज वसूलने में लगी हुई है। जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से जिन किसानों ने कर्ज लिया है उसकी कटौती पूरी की जा रही है। बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा ऋण की आधी वसूली करनी है, लेकिन समितियों व बैंकों द्वारा ऑनलाइन प्रक्रिया बताकर पूरे ऋण की कटौती की जा रही है।