कोरोना संक्रमण को रोकने पूरे देश में लॉकडाउन है, क्योकि सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सकता है। लेकिन यह वीडियो लॉकडाउन के सारे दावों पर पानी फेरती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो है देश के सबसे संक्रमित शहरों में से एक इंदौर का, जहां यह बेघर लोग सड़कों पर बैठे हैं, और यहां के जिम्मेदार इससे अंजान हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि यह वीडियो एमजी रोड़ गांधी हॉल का है, इससे ठीक कुछ ही दूरी पर सीएमएचओ ऑफिस है। लेकिन शायद जिला प्रशासन के अधिकारियों का ध्यान इन बेसहारा लोगों पर नहीं है। बिना मास्क लगाए यह लोग दिनरात सड़क रह रहे यह लोग संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। कायदे से जिला प्रशासन को इनके रहने खाने की अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए। साथ ही मास्क और सैनिटाइजर देना चाहिए। ताकि यह खुद को सुरक्षित रख सकें। इंदौर में लगातार कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन अगर ऐसी ही लापरवाहियां होती रही तो शहर कैसे कोरोना की जंग जीत पाएगा, यह बड़ा सवाल है।