कोरोना संकट के दौर में आरोग्य सेतु मोबाइल एप वाकई लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करें क्योकि यह आपको सुरक्षित रखता है। आरोग्य सेतु ऐप आपकी लोकेशन के हिसाब से बताता कि आप सेफ जोन में हैं या नहीं। आरोग्य सेतु ऐप में अगर ग्रीन जोन दिखाता है, तो इसका मतलब आप सुरक्षित जगह पर हैं और अगर पीला जोन दिखाता है, तो इसका मतलब आप के आस पास कोई न कोई कोरोना संक्रमित शख्स है। इसकी खास बात यह है कि अघर कोई शख्स आपके आसपास आता है, तो भी बीप की आवाज आती है। इसके अलावा आपके 500 मीटर के अंदर क्षेत्र तक कितने लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, कितने लोगों की तबीयत खराब है और कितने कोरोना पॉजिटिव इस दायरे के अंदर मिले हैं यह इसके बारे में भी जानकारी दे रहा है। केवल 500 मीटर के अंदर के क्षेत्र की जानकारी के अलावा आप 1 किलोमीटर, 2- 5- 10 किलोमीटर तक के एरिया की जानकारी ले सकते हैं।